तेजस्वी यादव पर टिकेट के बदले दरभंगा में जमीन लिखवाने का आरोप.
बाढ़ पीड़ितों से मिलने का ड्रामा, तेजस्वी यादव टिकेट के बदले उम्मीदवारों से लिखवा रहे हैं जमीन.
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दो दिन पूर्व दरभंगा और मधुबनी के दौरे के दौरे को लेकर सवाल उठने लगे हैं.इस दौरे के दौरान तेजस्वी ने दरभंगा में अपनी पार्टी के मृतक नेता के परिजनों से मुलाक़ात के बाद बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनका हालचाल जाना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा था. जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के इस दौरे को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दरभंगा दौरे के बारे में JDU सांसद ललन सिंह ने दावा किया है कि वो अपनी जमीन की घेराबंदी करवाने के लिए दरभंगा गए थे ना कि बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने. ललन सिंह ने आरोप लगाया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार बद्री पूर्वे से तेजस्वी यादव ने उनकी जमीन ले ली. चुनावी टिकट के बदले जमीन लेने का खेल लालू परिवार और अरसे से करते आया है और तेजस्वी यादव भी फिलहाल यही गोरखधंधा कर रहे हैं.
ललन सिंह ने कहा है कि लालू परिवार जमीन के धंधे में लगा हुआ है. नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाना, टिकट के बदले जमीन लेना यह इस परिवार की परंपरा रही है. ललन सिंह ने खुलासा करते हुए कहा है कि लहेरियासराय के रहने वाले अमित कुमार ने दरभंगा की अपनी जमीन आरजेडी के नाम मुफ्त लिख दी. ललन सिंह ने पूछा है कि तेजस्वी यादव बद्री पूर्वे और अमित कुमार से अपना रिश्ता बताएं.अब देखना ये है कि तेजस्वी यादव इस आरोप का कैसे जबाब देते हैं.
Comments are closed.