सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना आउट ऑफ़ कंट्रोल हो चुका है. मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. आज गुरूवार को फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़े के हिसाब से आज कुल 1625 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में अबतक corona पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31691 पहुंच गई है. बता दें ये आंकड़ा 22 जुलाई और जुलाई महीने में कुछ पुराने मामलों के हैं. रिपोर्ट आने में देर हुई है. जारी लिस्ट के अनुसार 22 जुलाई को 717 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि अन्य दिनों के छूटे हुए कोरोना मरीजों की संख्या 908 बताई गई है.
गौरतलब है कि बिहार में बिहार में कोरोना संक्रमण से हर कोई दहशत में है. आलम ये है कि अब तो कोरोना योद्धा भी दहशत में हैं. डॉक्टर (Doctors) और स्वास्थ्यकर्मी बड़े पैमाने पर संक्रमित हो रहे हैं और दम तोड़ रहे हैं. पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Patna) में कोरोना से तीन की मौत (Death) हो चुकी है. एक डॉक्टर समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौत तो बुधवार को ही हुई है. पटना एम्स में वर्तमान में 30 कोरोना संक्रमित (COVID-19 Positive) डॉक्टर भर्ती हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर (Critical) बताई जा रही है. पूरे बिहार में करीब 50 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं. चार डॉक्टरों की मौत अबतक हो चुकी है.
देखिए लिस्ट :
Comments are closed.