सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) से तबाही मची हुई है. दरभंगा में बाढ़ के पानी के बीच दर्द से कराह रही एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) की एक तस्वीर सामने आई है जो व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. बाढ़ के पानी के बीच घिरी एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने का जब कोई साधन नहीं मिला तो परिवारवालों ने जुगाड़ की नाव बनाई और किसी तरह गांव से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.
दरभंगा के केवटी प्रखंड के असराहा गांव बाढ़ का संकट झेल रहा है.. गांव की सड़कों पर पानी आ जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी दौरान आठ माह की गर्भवती महिला रुखसाना परवीन को अचानक पेट में तेज़ दर्द शुरू हो गया. बाढ़ के पानी में घिरे होने के कारण सड़क डूब चुकी थी. कमर भर से ज्यादा पानी होने के कारण घर से निकलना मुश्किल था.इस मुश्किल परिस्थिति के बीच मजबूर घरवालों ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी से ट्यूब का नाव बनाया उसके ऊपर लकड़ी डालकर गर्भवती महिला और उसकी मां को बिठाया. फिर चार पांच युवक किसी तरह इस जुगाड़ की नाव को ठेलते हुए घर से निकाल कर लाया जिसके बाद ऑटो पर डाल महिला को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी पहुचाया गया. जहां महिला का इलाज़ किया गया.
ट्यूब के सहारे बाढ़ में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने की ये तस्वीर सरकारी दावों की हकीकत बताने के लिए काफी है.महिला को अस्पताल तक पहुँचानेवाले युवक साहिल अब्बासी ने कहा की बाढ़ का समय है. गर्भवती महिला को दर्द शुरू हो गया जिसके बाद केला के थम पर ट्यूब के साथ तख्ता रख कर केवटी अस्पताल लाये. पंचायत में एक नाव जिला प्रशासन से मिली है जिससे काफी असुविधा हो रही है. एक नाव भी अगर मिल जाता तो लोगों की मुश्किलें थोड़ी कम हो जाती.
Comments are closed.