City Post Live
NEWS 24x7

आरा : कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत से सदर अस्पताल में मचा हडकंप

सुबह 10 बजे तक अस्पताल में पड़ा रहा शव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सदर अस्पताल में रविवार की रात कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। इससे अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया। मरीज की मौत के बाद रविवार की रात्रि से ही सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा को ठप्प कर दिया गया। बाद में इमरजेंसी सेवा को सदर अस्पताल के ओपीडी में चलाया जा रहा है। बता दें भोजपुर में कोरोना के पिछले 24 घंटे में आए जांच रिपोर्ट में 50 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं.

बताया जाता है कि शनिवार की रात आरा शहर के चंदवा कृष्णा नगर मोहल्ला निवासी कोरोना संदिग्ध मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचा था। इसके बाद चिकित्सकों ने मरीज का कोरोना जांच हेतू परामर्श दिया। यह सुनते ही मरीज के साथ आए लोग भाग खड़े हुए। मरीज रविवार की देर शाम तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही पडा रहा। उसकी किसी ने सुधि नहीं ली।

सूत्रों की माने तो अस्पताल प्रशासन द्वारा दो बार उसकी कोरोना टेस्ट कराई गई। पहली दफा उसका रिपोर्ट नेगेटिव आया। लेकिन जब दूसरी बार जांच किया गया तो उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। उसे सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था।  इसी दरम्यान मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद अफरा-तफरी मच गई. सोमवार की सुबह दस बजे तक मरीज का शव सदर अस्पताल  में ही पडा रहा। हालांकि इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक व अन्य कर्मी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.