City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद में हाहाकार: एक ही परिवार के पांच लोगों को निगल गया कोरोना.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण को गंभीरता से नहीं लेना बहुत महंगा पड़ सकता है.झारखण्ड के धनबाद का एक पूरा परिवार कोरोना की भेंट चढ़ गया.एक ही परिवार के 6 लोग मारी जा चुके हैं और सातवाँ सदस्य जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है.खबर के अनुसार धनबाद के कतरास के चौधरी परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला 27 जून को एक शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गई थीं. वहां से लौटने के बाद जब 90 साल की वृद्ध महिला की तबियत बिगड़ी तो अस्पताल में पता चला महिला कोरोना संक्रमित हैं. इलाज के बाद भी महिला को नहीं बचाया जा सका और 4 जुलाई को उनकी मौत हो गई.

जब पूरे परिवार और महिला के बेटों की जांच की गई तो दो बेटे संक्रमित पाए गए. इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण की वजह से महिला के दो और बेटे बीमार पड़ गए. कोरोना का डर और डिप्रेशन में जाने की वजह से उन्होंने भी दम तोड़ दिया.सिर्फ 12 दिनों के भीतर इस परिवार में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महिला का पांचवां बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है और उसे राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस परिवार के सबसे बुजुर्ग महिला की मौत के बाद धनबाद में उनके आसपास रहने वाले 70 से ज्यादा लोगों की जांच की गई थी. इसी दौरान मृतक महिला के तीन बेटे भी संक्रमित पाए गए थे. महिला के दो बेटे पहले से ही हृ्दय और फेफड़े संबंधी रोग से ग्रसित थे.देखते ही देखते कोरोना ने एक पुरे परिवार को निगल गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.