City Post Live
NEWS 24x7

दूसरे दल अभी परमिशन मांग रहे हैं, पप्पू यादव शुरू कर चुके हैं जन-संपर्क अभियान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव आयोग से सभी विपक्षी दल पारंपरिक ढंग से चुनाव प्रचार करने की मांग कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि हमेशा की तरह इसबार भी उन्हें गावं गावं-घर घर जाकर वोट मांगने और सभा करने की अनुमति मिले. लेकिन जाप पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को किसी से अनुमति लेने की जरुरत नहीं है. वो तो अपना चुनाव प्प्रचार शुरू कर चुके हैं. बाढ़ प्रभावित ईलाकों में नाव से तो ग्रामीण ईलाकों में बुलेट मोटर साइकिल पर सवार होकर जन-संपर्क अभियान चला रहे हैं.पप्पू यादव नाव को ही जनता के बीच पहुँचने और फिर उसे ही जनता को संबोधित करने का मंच बना चुके हैं.

गावों में पप्पू यादव सैकड़ों बाईक के साथ घूम रहे हैं. बाईक चलाते पप्पू यादव और उनकी बाईक की पिछली सीट पर  छाता लेकर बैठा होता है एक साथी.बारिश और आंधी तूफान में भी पप्पू यादव का जन संपर्क अभियान चल रहा है. केवल पप्पू यादव बाईक से घूमते ही नहीं हैं ,जहाँ जरुरत होती है, रुकते हैं. लोगों की समस्याएं सुनते हैं. उनसे अपनी बात कहते हैं और फिर अपनी बुलेट पर सवार होकर सैकड़ों बाइक सवार कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ आगे निकल पड़ते हैं.

पुरे बिहार में लॉक डाउन है.कोरोना के संक्रमण को लेकर विशेष गाईडलाईन जारी है. मसलन घूमना नहीं है.बाहर निकलना है तो मास्क का इस्तेमाल  अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग का हर कीमत पर ख्याल रखना है. पप्पू यादव ईन तमाम पाबंदियों से बेपरवाह हैं.वो रोज सैकड़ों लोगों के साथ घूम रहे हैं.उनके बीच जा रहे हैं.न तो मास्क पहनते हैं और ना ही उनके साथ चलनेवाले लोग मास्क पहनते हैं.सोशल डिस्टेंसिंग की बात करनी ही बेमानी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.