सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना राज्य का सबसे खतरनाक कोरोना जोन बन चूका है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पटना और आसपास के इलाके में बने कंटेनमेंट जोन को मिलाकर बफर जोन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. पटना जिले में कुल 14 बफर जोन बनाए गए हैं. इसमे सबसे अधिक मसौढ़ी अनुमंडल में है.
पटना जिले के जिन इलाकों में बफर जोन बनाए गए है, उसमे कंकड़बाग, राजीव नगर, पटना सिटी में सुल्तानगंज, ट्रांसपोर्ट नगर और दानापुर में गोला रोड शामिल है. इन इलाकों में 1-1 बफर जोन बनाया गया है. मसौढ़ी अनुमंडल में 4 बफर जोन बनाए गए हैं.इसके पहले जिला प्रशासन ने इससे पहले पटना में 114 कंटेनमेंट जोन बनाया था. जिन इलाकों में छोटे-छोटे कई कंटेनमेंट जोन हैं वहां मिलाकर बफर जोन बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पटना के कोरोना अस्पतालों में अब नए मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं.रोज अस्पतालों से कोरोना मरीजों के रोने बिलखने की तस्वीरें सामने आ रही हैं.सरकार को अब अस्पतालों में मरीजों के परिजनों द्वारा बवाल किये जाने की आशंका सताने लगी है.एहतियात के तौर पर सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुरक्षा बढाने के लिए IPS अधिकारियों की तैनाती कर दी है.
Comments are closed.