सिटीपोस्टलाईव: पटना में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रेस सम्मलेन कर बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीजेपी सरकार द्वारा किये गये काम का रिपोर्ट पेश किया.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि-पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (पीएमसीएच) को 5000 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा और आने वाले 5 साल में बिहार में 12 नए मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रयास में है कि अब इलाज के लिए बिहारवासियों को दूसरे राज्य ना जाना पड़े, बल्कि राज्य के अंदर ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जाए.
मंगल पाण्डेय ने अपने मंत्री बनने के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं में हुई वृद्धि और विकास के कामों का आंकड़ा पेश किया. इसके साथ ही आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार क्या-क्या परियोजना शुरू करेगी, इसके बारे में भी बताया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंगल पाण्डेय ने कहा कि आने वाले समय में कई जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. मंगल पाण्डेय ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि- “आज मरीजों के लिए हर तरह की सुविधा सरकारी अस्पतालों में दी जा रही है और आने वाले समय में और भी उत्तम प्रयास किए जाएंगे”. इसके साथ ही बिहार में हर जिले में पारा मेडिकल और एएनएम सेंटर का निर्माण हो रहा है, जहां से हर साल बिहार में 12 हज़ार नर्सिंग सेवाओं को पूरा किया जा सकेगा.
संजीव आर्या की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – जीत का परचम लहराने के बाद तेज प्रताप ने कहा-“जनता के प्यार और विश्वास की जीत है”
Comments are closed.