City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे के छोटे भाई गौतम दुबे करंट लगने से जख्मी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे के छोटे भाई गौतम दुबे ‘गोपी’ शुक्रवार की सबह राजधानी रांची के कोकर चौक पर करंट लगने से जख्मी हो गए हैं । दूबे ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 33 हजार वोल्ट का नंगा तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि कोकर ही नहीं, बल्कि शहर के कई इलाकों में 33 हजार और 11 हजार वोल्ट का नंगा तार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से जर्जर स्थिति में लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि भाई गौतम दूबे गोपी के बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से करंट लगने की सूचना मोबाइल पर उन्हें जब मिली तो वह प्रातः 10ः30 बजे वहां से भागकर के शैमफोर्ड हॉस्पिटल और रिम्स होते देवकमल अस्पताल कटहल मोड़ पहुंचे और देवकमल अस्पताल में भाई को भर्ती कराया गया है।  जहां उनकी स्थिति खतरे में बनी हुई है और इलाज चल रहा है।
दूबे ने बताया कि बिजली विभाग के इस लापरवाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी और जिन अधिकारियों की वजह से इस प्रकार लोगों की जान खतरे में डाली रही है। उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी होगी और सीधी कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा विभाग के अधिकारियों में महाप्रबंधक बिजली विभाग राँची संजय कुमार, कार्यपालक निदेशक के.के. बर्मा सहित अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियन्ता को घटना की जानकारी देने के बावजूद किसी ने सूध नहीं ली जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।  बिजली बोर्ड के अधिकारियों एवं केईआई कंपनी के ऊपर जानबूझकर आदतन आम लोगों की जान जोखिम में डालने और जिंदगी समाप्त करने का नामदज प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। ज्ञातव्य है कि बरसात के मौसम में शहर के हर कोने में बिजली का नंगा तार खुला पड़ा हुआ है।जिसके वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जो आज हुई है। बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने एक दूसरे के ऊपर मामला फेंकने की बात कही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.