City Post Live
NEWS 24x7

CM कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा-विश्वास का सेतु’ टूट रहा है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : न अपनी कोई विशेष पहचान वाली राजनीतिक पार्टी और ना ही किसी बड़े राष्ट्रिय या क्षेत्रीय दल की सदस्य हैं लेकिन बनाना चाहती हैं मुख्यमंत्री. ये कोई और नहीं बल्कि ‘प्लूरल्स’ पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी हैं. ये लगातार बिहार में गावं गावं में घूम रही हैं. गोपालगंज में सतघाट पूल टूट जाने पर वो कहती हैं-“  विश्वास का सेतु’ टूट रहा है”.पुष्पं चौध्र्र्री कहाँ रहती हैं, शहर का कोई पत्रकार नहीं जानता लेकिन बिहार के गावं के लोग उन्हें खूब पहचानते हैं.ये विधायक बनने के लिए गावं गावं नहीं घूम रही हैं.ये तो सीधे CM की कुर्सी पर कब्ज़ा चाहती हैं.

गौरतलब है कि सतरघाट महासेतु के टूटने के बाद  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, 263 करोड़ से 8 साल में बना लेकिन मात्र 29 दिन में ढ़ह गया पुल. संगठित भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश जी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे और ना ही साइकिल से रेंज रोवर की सवारी कराने वाले भ्रष्टाचारी सहपाठी पथ निर्माण मंत्री को बर्खास्त करेंगे. बिहार में चारों तरफ लूट ही लूट मची है.

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने इस महासेतु के निर्माण की आधारशिला वर्ष 2012 में रखी थी. इसे बनाने में 3 वर्षो का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन भूमि सम्बन्धी मामले और अन्य अड़चनों की वजह से एक लंबा वक्त लगा. बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने इस महासेतु का उद्घाटन किया था.लेकिन बढ़ के पानी में पूल का अप्रोच रोड बह गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.