लोजपा कार्यकर्ता चिराग को बनाना चाहते हैं बिहार का मुख्यमंत्री
लोजपा चिराग को मान रही है मुख्यमंत्री का चेहरा
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के बीच बिहार में एकबार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है लेकिन बिहार की सियासत पूरी तरह से अनलॉक है। लोजपा के नेता और कार्यकर्ता, अब बिहार की तस्वीर बदलने के लिए चिराग पासवान को बतौर बिहार का अगला मुख्यमंत्री देखने लगे हैं। बिहार एनडीए में चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच हुए बयानबाजी का असर अब पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच खुलकर देखने को मिल रहा है। यही नहीं, लोजपा के कार्यकर्ता अपने नेता चिराग पासवान को अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखने की अभिलाषा मन में पालने लगे हैं।
हम ऐसा इसलिये कह रहे हैं कि मोतिहारी में मीडिया से मुखातिब होते लोजपा नेता सह गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी ने बयान देते हुए कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक है, पर हर किसी की इच्छा होती है कि उसका नेता बड़े ओहदे तक पहुँचे और लोजपा के कार्यकर्ताओं कि भी इच्छा है कि चिराग पासवान जल्द से जल्द बिहार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हों। सभी को पता है कि एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पूर्व घोषित चेहरे हैं। ऐसे में चिराग पासवान के नाम की वकालत, बिहार की सियासत में कोई नई लकीर खींच जाए, इससे कतई इनकार नहीं किया जा सकता है।
मुकेश कुमार सिंह, मैनेजिंग एडिटर, सिटी पोस्ट
Comments are closed.