City Post Live
NEWS 24x7

PMCH के आइसोलेशन सेंटर में लड़की से रेप, आरोपी सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) के सबसे बड़े अस्पताल पटना के पीएमसीएच (PMCH) में नाबालिग लड़की के साथ रेप (Minor Girl rape) का मामला सामने आया है.आरोपी अस्पताल का ही एक निजी गार्ड   है. पांच जुलाई को अस्पताल के चाइल्ड केयर सेंटर में 14 वर्षीय इस लड़की को लाया गया था. जहां से बाद में उसे अस्पताल में ही बने आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था. इस दौरान घटना वाले दिन वहां ड्यूटी पर तैनात महेश कुमार नाम का गार्ड पीड़िता को बहला-फुसला कर वॉशरूम ले गया जहां उसने उसके साथ गलत काम (रेप) किया.

पीड़िता के साथ रेप के बाद आरोपी गार्ड अक्सर उससे छेड़छाड़ करता था. आठ जुलाई को उसने उसके साथ रेप कर दिया.खुलासा तब हुआ जब बुधवार को चाइल्ड वेलफेयर की महिलाकर्मी लड़की का हाल जानने के लिए आइसोलेशन सेंटर पहुंची. तब पीड़िता ने रोते हुए उन्हें आपबीती बताई.इसकी सूचना पटना पुलिस को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने तत्काल पुलिस टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच का आदेश दिया. पीरबहोर थाना के अध्यक्ष रिजवान अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. जिसने मामले की जांच करते हुए 40 वर्षीय आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी गार्ड ने खुद को बेकसूर बताते हुए पीड़ित लड़की को मानसिक तौर पर अस्वस्थ बताया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी गार्ड रिटायर्ड आर्मी मैन है. जो अब एक निजी सुरक्षा कंपनी के तहत पीएमसीएच में तैनात था. महिला थाना पुलिस ने पीड़ित लड़की का पीएमसीएच में ही मेडिकल जांच करवाया है. महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार को पीड़िता का 164 के तहत कोर्ट में बयान कराया जाएगा.गौरतलब है  कि पीएमसीएच में सुरक्षा का जिम्मा प्राइवेट सिक्युरिटी एजेंसी के पास है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.