सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी जिले मे बाढ़ से हालात गंभीर होते जा रहे हैं. कई नये इलाकों मे बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बागमती और अधवारा समुह की सभी नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। हालात यह है कि सीतामढ़ी को सुरसंड समेत नेपाल से जोड़ने वाली एन एच 104 पर अवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। यह सड़क नेपाल के महेन्द्र राज मार्ग से सीधे तौर पर जुड़ता है। एनएच पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव जारी है, लोग जान जोखिम मे डालकर यात्रा कर रहे है। बागमती ढेंग, सोनाखान, डुबाघाट, बेलसंड चंदौली व मुजफ्फरपुर की सीमा पर कटौझा में खतरे के निशान से काफी उपर बह रही है।
वही लालबकेया नदी गुआबाड़ी में लाल निशान को पार कर चुकी है। शाम छह बजे तक नदियों के जलस्तर का यहीं हाल था। प्रशासन ने हालांकि, चार प्रखंडों-सुप्पी, बेलसंड, परिहार व सोनबरसा प्रखंडों को ही बाढ़ प्रभावित मान रहा है। लखनदेई नदी में बाढ़ से सीतामढ़ी शहर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वही सूरसंड, चोरौत, भिट्ठामोड़, सुप्पी, परिहार, सोनबरसा, बैरगनिया व सीतामढ़ी शहर के समीप बाढ़ का पानी फैला हुआ है। डीएम ने सबसे सतर्कता की अपील की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि नदियों में बाढ़ के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। संवेदनशील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नजर खी जा रही है।
Comments are closed.