City Post Live
NEWS 24x7

CBSE 12वीं के नतीजे आउट, कोविड-19 के कारण मेधा सूची की घोषणा नहीं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : CBSE ने 12वीं क्लास का रिजल्ट आउट कर दिया है. छात्र सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in/, के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं. कोविड-19 के कारण सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा की मेधा सूची की घोषणा नहीं की. इस बार 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा है. इस बार लड़कियां का रिजल्ट लड़कों से 5.96 % ज्यादा रहा है. त्रिवेन्द्रम रीजन (97.67 फीसदी) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा जबकि पटना रीजन ( 74.57 फीसदी) का रिजल्ट सबसे खराब रहा. कुल रिजस्टर्ड 1203595 छात्रों में से 1192961 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1059080 पास हुए हैं.

स्टूडेंट्स www.cbse.nic.in/, www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे. इसके अलावा स्कूलों को उनके स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड किए हुए ईमेल आईडी पर भी नतीजे भेजे जाएंगे. इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे. यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है. गौरतलब है कि सीबीएसई ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. सुप्रीम कोर्ट ने भी बोर्ड की मूल्यांकन योजना (असेसमेंट स्कीम) को मंजूरी दे दी थी. जो पेपर रद्द किए गए हैं, उनके मार्क्स इसी असेसमेंट स्कीम के आधार पर दिए गए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.