सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लगातार मॉनसून की अच्छी बारिश हो रही है. उत्तर बिहार के कई भागों में रविवार को भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग अगले 24 घंटों में भी कई जिलों में भारी बारिश और कुछ जिलों में वज्रपात की आशंका जताई है.मौसम विभाग के अनुसार पटना में हल्की बारिश होगी. अगले 24घंटे में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, और कटिहार, में भारी बारिश और मध्यम दर्जे का वज्रपात होगा. इसके साथ ही पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल में भारी बारिश हो सकती है.यहां भी वज्रपात को लेकर आम लोगों को सतर्क किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून कीअक्षीय रेखा तराई क्षेत्र में दक्षिण स्थित पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज के ऊपर से होकर गुजर रही है. इसके साथ ही पूर्वी बिहार में चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना हुआ है. इससे संबंधित इलाकों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है.गौरतलब है कि बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से सभी नदियाँ उफान पर हैं.नेपाल से आ रही बारिश के पानी से उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालत पैदा हो गए हैं.अबतक वज्रपात में 230 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं.आपदा प्रबंधन विभाग भी लगातार वज्रपात और बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है.
Comments are closed.