सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने बयानों से लगातार यह संकेत दे रहे हैं कि इस बार वे आर-पार के मूड में हैं जबकि दूसरी तरफ बीजेपी उनको मनाने में जुटी है। बीजेपी यह दावा भी कर रही है कि एनडीए में सबकुछ ठीक है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर यह दावा किया है कि एनडीए पूरी तरह मजबूत है।
#एनडीए के सभी दलों के निर्णयों में एकरूपता है जो हमारे गठबंधन की एकता को दर्शाता है. बिहार का विकास ही हमारी पहली और आखरी प्राथमिकता है. बिहार में जब भी चुनाव होंगे, #एनडीए के तीनों दल उसे एक साथ मिलकर, पूरी मजबूती से लड़ेंगे (3/4)
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) July 12, 2020
संजय जायसवाल ने अपने ट्वीट में लिखा-‘एनडीए में किसी तरह के आपसी विवाद होने की चर्चाएँ बिलकुल बेमानी है। गठबंधन के तौर पर तीनों दलों की एकता पूरी तरह से अक्षुण्ण है और हम पूरी मजबूती से आगामी चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ेंगे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही इस बात को साफ कर चुके हैं कि बिहार में तीनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, जिसके बाद इस मुद्दे पर किसी तरह की चर्चा का कोई अर्थ ही नहीं निकलता. गठबंधन के तौर पर हमारे तीनों दलों का ध्येय बिलकुल साफ हैं.एनडीए के सभी दलों के निर्णयों में एकरूपता है जो हमारे गठबंधन की एकता को दर्शाता है. बिहार का विकास ही हमारी पहली और आखिरी प्राथमिकता है. बिहार में जब भी चुनाव होंगे, रुएनडीए के तीनों दल उसे एक साथ मिलकर, पूरी मजबूती से लड़ेंगे’
Comments are closed.