City Post Live
NEWS 24x7

सियासत के कमजोर छात्र हैं तेजस्वी और चिराग: महेश्वर हजारी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :जो छात्र पढने में कमजोर होता है या फिर परीक्षा की ठीक से तैयारी नहीं कर पाता है, वह परीक्षा से डरता है. ये कहना है JDU के नेता बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी का.महेश्वर हजारी चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को ऐसा ही परीक्षार्थी मानते हैं जिनको परीक्षा से डर लगता है.गौरतलब है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सबसे पहले चुनाव टालने की बात की. उनके बाद लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी तेजस्वी के सुर में सुर मिलाते हुए चुनाव की तारीख को आगे बढाने की मांग कर रहे हैं.

तेजस्वी और चिराग की इस मांग पर निशाना साधते हुए मंत्री महेश्वर हजारी ने दोनों नेताओं को बिहार की सियासत का कमजोर विद्यार्थी बता दिया है.उधर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी चिराग और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तैयारी नहीं है तो फिर परीक्षा देने की क्या जरूरत है. कमजोर छात्र हैं तो जरा और मेहनत कर लें.पलटवार करते हुए लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान होनहार विद्यार्थी हैं. और वो किसी परीक्षा से डरते नहीं. लेकिन जब बात बिहार की जनता की आती है, तो वो बिहार की जनता का हित सबसे पहले देखते हैं.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव छात्र नहीं बल्कि टीचर हैं, जो कमजोर छात्रों को पास कराते हैं. नीतीश कुमार को ये अच्छे से पता है. तेजस्वी किसी भी परीक्षा से डरते नहीं है, लेकिन उन्हें चिंता जनता की है, इसलिए चुनाव टालना चाहते हैं.इस वार-पलटवार से बीजेपी ने खुद को दूर कर लिया है. पार्टी का कहना है कि चुनाव को लेकर जो भी फैसला होगा, वह चुनाव आयोग के द्वारा होगा.उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी का कहना है कि चुनाव कब कराना है ये चुनाव आयोग को तय करना है.चुनाव आयोग जी फैसला लेगा उसे पार्टी मानेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.