सिटी पोस्ट लाइव : गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को फेक एनकाउंटर बताते हुए जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया है.पप्पू यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में 600 ब्राह्मणों की हत्या कराई जा चुकी है. उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की मांग की है.
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ पर जातिवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि योगी अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया जा रहा है और अब तक 400 से ज्यादा एनकाउंटर किए जा चुके हैं. योगी ने अपनी जाति के अपराधियों को खुली छूट दे रखी है.
एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, “सजा देने का अधिकार सिर्फ न्यायपालिका को है. मैं उच्चतम न्यायालय से अपील करता हूं कि कोर्ट इस घटना का स्वतः संज्ञान लें और इसकी न्यायिक जांच हो. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ की निगरानी में सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस काटजू, जस्टिस चेलमेश्वर और जस्टिस लोकुड़ के द्वारा जांच होनी चाहिए.गौरतलब है कि सरेंडर के बाद जिस तरह से विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ है उसको लेकर सवाल उठ रहा है.
Comments are closed.