City Post Live
NEWS 24x7

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी चिदंबरम को मिली दिल्ली हाईकोर्ट से राहत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव: आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 3 जुलाई तक रोक लगा दी है. गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में बेटे कार्ति चिदंबरम के साथ पी चिदंबरम भी आरोपी हैं. इसके साथ ही चिदंबरम को एक और मामले में कोर्ट से राहत मिल गयी है.

 

एयरसेल-मैक्सिस डील के मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर पांच जून तक रोक लगा दी है. वहीँ आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें पूछताछ के लिए पांच जून को अपने समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है. आपको बात दें कि चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया घूस मामले में गिरफ्तारी की आशंका को लेकर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिबल व अभिषेक मनु सिंघवी सुनवाई के लिये कोर्ट में पेश हुए. इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को हाईकोर्ट उन्हें राहत प्रदान की है.

यह भी पढ़ें – राहुल गाँधी पर भड़की स्मृति ईरानी,कहा-2019 में भी हारेगी कांग्रेस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.