City Post Live
NEWS 24x7

फुलफार्म में हैं चिराग पासवान, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद कहा-‘हम चुनाव के लिए तैयार हैं’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइवः लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर बता रहे हैं कि वे आरपार के मूड में हैं। सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहने वाले चिराग पासवान ने यह संकेत भी दिये हैं कि वे एनडीए से अलग भी हो सकते हैं। कल जेडीयू और एलजेपी के बीच की तनातनी पर लोजपा के पूर्व अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि चिराग पासवान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनको फैसले लेने का अधिकार है। वे जो भी फैसला लेंगे हम उसके साथ खड़े रहेंगे। कोई भी पार्टी उसके अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड से चलती है।

कल लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक भी हुई और इस बैठक के बाद चिराग पासवान का एक ट्वीट सामने आया है। चिराग पासवान ने लिखा है-‘ मुझे ख़ुशी है की लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में 94 विधान सीटों पर बूथ लिस्ट सत्यापित कर संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी ने सौंपी है बची 149 सीटों पर जल्द सूची सत्यापित कर जमा करने की बात कही है।लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव के लिए तैयार है।’ सवाल है क्या लोजपा बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है या फिर 80 से ज्यादा सीटों पर दावेदारी ठोंकने की रणनीति है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.