सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है.पटना बिहार का सबसे खतरनाक जोन बन गया है. पटना में संक्रमण का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1481 हो गई है.बुधवार को पटना में कुल 79 कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों में 22 पटना सिटी के हैं. पीएमसीएच से एक लैब टेक्नीनशियन सहित पांच संक्रमित मिले हैं. वहीं एम्स में पटना के पांच संक्रमित मिले जबकि एक की मौत हो गई है. इसके साथ ही पटना के रुपसपुर से एक, फतुहा से एक, जगदेव पथ में एक, जानीपुर में एक महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
पटना के एक डीएसपी को कोरोना संक्रमित पाया गया है. एक डीएसपी के संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. डीएसपी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डीएसपी के गार्ड और उनके संपर्क में आने वाले की जांच करवाने की तैयारी चल रही है.पटना में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए पटना में 7 दिनों का फिर लॉकडाउन किया जा रहा है. 10 से 16 जुलाई तक पटना में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब लॉक रहेगा.इस लॉक डाउन का सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है.
Comments are closed.