सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लगातार मानसून (Monsoon In Bihar) की बारिश हो रही है.मौसम विज्ञान केंद्र ने नेपाल से सटे बिहार के उत्तरी इलाके के कई जिलों में अगले 72 घंटों के लिए भारी बारिश (Rain Alert) के साथ ही वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने नेपाल के तराई से सटे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिला के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अत्यधिक बारिश के साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में जान माल को नुकसान की आशंका है. जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित व नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका भी जताई गई है.नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण इन जिलों को खासी परेशानियों का सामान करना पड़ सकता है. गुरुवार से तेज बारिश की आशंका के बाद जल संसाधन विभाग ने सभी संबंधित इंजीनियरों को सतर्क रहने को कहा है. गुरुवार को नेपाल के तराई क्षेत्रों में बारिश शुरू हो चुकी है. पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश से स्थानीय लोगों में दहशत है. हालांकि फिलहाल गंडक नदी का जलस्तर स्थिर है लेकिन नदी में 1लाख 13 हज़ार क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है इसको लेकर जल संसाधन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है.
गौरतलब है कि बिहार में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है. बुधवार को बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है.बेगूसराय में 7, भागलपुर 1, मुंगेर 1, कैमूर 1, जमुई 1 और गया में 1 की मौत वज्रपात से हुई है. बिहार में इस मानसून सीजन में 200 से अधिक लोगों की जान वज्रपात की चपेट में आने से जा चुकी है. पिछले 25 जून को एक दिन में ही 107 लोगों को वज्रपात में जान गंवानी पड़ी थी.सरकार वज्रपात को लेकर लोगों को लगातार सावधान रहने को कह रही है.
Comments are closed.