City Post Live
NEWS 24x7

भागलपुर के बाद अब पटना में भी लॉकडाउन, शुक्रवार से 7 दिनों तक राजधानी लॉक

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत पूरा सूबे बुरी तरह से कोरोना की चपेट में आ चूका है.आम हो या खास कोई भी तबका संक्रमण से अछूता नहीं रह गया है. डॉक्टर, पुलिसकर्मी, नेता और अधिकारी सभी कोरोना संक्रमण के शिकार होते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास भी नहीं बचा है. पूरे प्रदेश में बेतहाशा कोरोना का संक्रमण हो रहा है. बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राजधानी पटना और भागलपुर में लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है.

बता दें पहले खबर आई थी कि भागलपुर में कल यानि गुरुवार से 5 दिनों का लॉकडाउन किया जायेगा. लेकिन राजधानी में जिस तरह से कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है. उसके बाद अब पटना के डिएम ने शुक्रवार यानि 10 जुलाई से सात दिनों तक लॉकडाउन का फैसला किया है. बता दें पटना में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सचिवालय एंव संलग्न कार्यालय भवनों में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगाया जा चुका है. सभी सचिवालय भवनों में बाहर से आए आगंतुकों को प्रवेश के लिए जिस पदाधिकारी से मिलना हो, उसकी दूरभाष पर पूर्व में प्राप्त अनुमति से गेट पास निर्गत करने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जायेगा.

बताते चलें लॉकडाउन के दौरान दूध, दवा, सब्जी व किराना दुकानें खुली रहेंगी। अन्य आवश्यक सेवाएं भी बहाल रहेंगी। इस अवधि के दौरान गैरसरकारी चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी। किसी भी हालत में बिना मास्क के घर से बाहर आना प्रतिबंधित किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.