City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव की तैयारी में जुट गई है कांग्रेस, शक्ति सिंह गोहिल पहुंचे पटना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार  कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पटना पहुँच गए हैं. शक्ति सिंह गोहिल पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद एक एक कार्यकर्त्ता और चुनाव लड़ने के दावेदारों से मिल रहे हैं. वो सबकी सुन रहे हैं. शक्ति सिंह गोहिल ने महागठबंधन में चल रहे घमाशान के सवाल को टालते हुए कहा कि घमाशान तो NDA में चल रहा है. बीजेपी किसी को नहीं छोडती. सबका इस्तेमाल कर फेंक देती है. एलजेपी नेता रामविलास पासवान के कांग्रेस के संपर्क में होने की बात को गोहिल ने सिरे से खारिज कर दिया. गोहिल ने कहा कि बीजेपी चिराग पासवान का भी वहीँ हाल करेगी जो हाल अपने सहयोगी दलों का किया.

शक्ति सिंह गोहिल ने साफ़ कहा कि अभी चिराग पासवान NDA के साथ हैं, कांग्रेस पार्टी अभी उनके बारे में क्यों सोचेगी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान कांग्रेस पार्टी के संपर्क में नहीं है.संपर्क में होने का झूठ फैलाया जा रहा है. चिराग पासवान की नाराजगी पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी को जरूरत पड़ती है तो वो पाव पकड़ लेती है और जरूरत पूरी हो जाती है तो गला काट लेती है. जिस दिन बीजेपी की जरूरत पूरी हो जाएगी तो चिराग पासवान और नीतीश कुमार क राजनीतिक गला काट देगी.

शक्ति सिंह गोहिल से जब सिटी पोस्ट लाइव ने कोआर्डिनेशन कमिटी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है.कोआर्डिनेशन कमिटी भले नहीं बनी है लेकिन आपस में कोआर्डिनेशन की कोई कमी नहीं है. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि उनका चुनाव का मुद्दा प्रवासी मजदूरों की समस्या और उनका रोजगार है.उन्होंने अचानक लॉक डाउन देश में लागू कर प्रवासी मजदूरों को संकट में डाले जाने का आरोप PM मोदी पर लगाते हुए कहा कि इसबार जनता उन्हें सबक सिखा देगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.