City Post Live
NEWS 24x7

बिहार की सभी 243 विस सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुटे चिराग पासवान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : 243 सीटों पर चुनाव लड़ लेने की JDU की सलाह को एलजेपी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने गंभीरता से ले लिया है.सूत्रों के अनुसार पहले 119 सीटों पर तैयारी का दावा करनेवाले चिराग पासवान ने अब सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसका दो ही मतलब हो सकता है .पहला ये कि हर सीट पर तैयारी कर चिराग पासवान JDU-BJP के ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं या फिर गठबंधन तोड़कर अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़कर पार्टी को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं.

चिराग पासवान  बिहार चुनाव को लेकर लगातार दिल्ली में अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. किसी भी हालात के लिए तैयार रहने की अपील कर रहे हैं. चिराग इसके पहले 119 विस सीटों पर चुनावी तैयारी में जुटे थे. लेकिन अब लोजपा बिहार की सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है.लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलने दिल्ली पहुंचे है. आज दिल्ली में पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद चिराग पासवान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. सूत्रों के अनुसार लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में दो चरणों में चुनावी तैयारी की है.

प्रथम चरण में चिराग पासवान के निर्देश पर 119 सीटें पर तैयारी थी व दूसरे चरण में सभी 243 सीटों पर तैयारी की जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चिराग पासवान ने प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष विधायक राजू तिवारी को सभी सीटों पर बूथ का काम सौंप रखा है. सूत्रों के अनुसार एलजेपी के तमाम नेता दिल्ली में कैम्प कर रहे हैं.उनके साथ चिराग पासवान की लगातार बैठकें चल रही हैं.सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह में चिराग पासवान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.