सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी में रविवार को कोरोना के सात नए मरीज मिले. इसके साथ ही मधुबनी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. हर रोज मधुबनी में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, इससे जिलेवासियों से लेकर जिला प्रशासन की भी चिता बढ़ी हुई है। मधुबनी जिले में अब तक कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, कोरोना संक्रमित मिलने पर दो गांव सील हुए बाबूबरही प्रखंड के। बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में तीन दिन पूर्व निकले कोरोना के छह मरीज के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के तिरहुता व मिश्रौलिया गांव को रविवार को सील कर दिया गया।
तीन किमी परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित करते अनिवार्य सेवा को छोड़ सब पर प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही गांव के लोगों को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने सहित कई अन्य हिदायत बीडीओ प्रकाश कुमार ने सलाह दी। इस मौके पर सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, जेएसएस सुरेश साह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० नंद लाल महतो, एसआई एस नायक आदि थे। बता दें कि इसमें कोरोना पॉजिटिव के चार तिरहुता तथा दो मिश्रौलिया के हैं। सभी रेड जोन मुंबई से आए थे। जिनका सैंपल गत 25 जून को बाबूबरही सीएचसी में लिया गया था।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट