City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म,इन 3 एजेंडों पर लगी मुहर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :नीतीश सरकार की आज हुई किबिनेट की बैठक में 3 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र बुलाने का फैसला लिया है. 3 अगस्त से 6 अगस्त बिहार विधान मंडल का सत्र बुलाने को लेकर मंत्रिमंडल ने सहमति दे दी है. अनुसूचित जाति के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में  मोतिहारी, किशनगंज और फारबिसगंज में 560 संख्या वाले राजकीय अंबेदकर आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. ये निर्माण कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड करेगा. जिसके लिए कुल 45 करोड़ 50 हजार रूपये की दी गई है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संबंधित नियमावली 2011 और संशोधित 2013 के आलोक में राज्य के अनुदानित 599 इंटर स्तरीय महाविद्यालयों ,  16 माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता के लिए निर्देश तय मापदंड की पूर्ति के लिए निर्धारित अंतिम तारीख  14. 11. 2016 को दिनांक 31.12. 2020 तक नामांकन हेतु विस्तारित करने एवं निर्दिष्ट मापदंड की पूर्ति करने पर शैक्षणिक सत्र 2014 से 2016 से अनुदान की राशि के वितरण की स्वीकृति के संबंध में फैसला लिया गया है.

भवन निर्माण विभाग के द्वारा सरकार के अलग-अलग राजपत्रित पदाधिकारियों के आवास आवंटन के लिए लागू आवास आवंटन नियमावली, 1986 और तृतीय श्रेणी आवास आवंटन प्रक्रिया में अनुमान्य अवधि से अधिक अनधिकृत रूप से रहने वाले पदाधिकारियों के लिए नियमावली में प्रावधानित मानक किराए के 15 गुणा बाजार-सह-दंड किराया को बढ़ाकर 30 गुणा करने और आवास आवंटन स्वीकार करने की अवधि 15 दिनों से बढ़ाकर 30 दिनों की करने के प्रस्ताव एवं उसके लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है.गौरतलब है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए रोज कैबिनेट की बैठक हो रही है और लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.