City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में वज्रपात से 30 की मौत, 48 घंटे के लिए फिर अलर्ट जारी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लगातार मानसून की बारिश जारी है.आज शुक्रवार को भी बिहार के कई  जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 48 घंटे तक ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में गरज-तड़क के साथ बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग (weather department) ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी सलाह दी है.गौरतलब है कि गुरुवार को राज्यभर में 30 लोगों की मौत ठनके की चपेट में आने से हो गई. इन सभी के आश्रितों के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटे में  कई जिलों में वज्रपात की आशंका जाहिर की गई है. आज 3 जुलाई को बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, समस्तीपुर, गया और नालन्दा. वहीं बक्सर, सारण और सीवान में आंधी, वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.गौरतलब है कि गुरुवार को पटना में 9, समस्तीपुर में 8, पूर्वी चंपारण में 4, कटिहार में 3, शिवहर में 2, मधेपुरा में 2, पश्चिम चंपारण में 1 और पूर्णिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.