सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच शादी व्याह समारोहों का आयोजन जारी है.कोरोना के संक्रमण का ये सबसे बड़ा जरिया बनता जा रहा है. राजधानी पटना के पालीगंज की एक बरात में गए 110 लोग कोरोना के चापेट में आ चुके हैं.इस बरात का दुल्हा कोरोना से मर चूका है.अब पटना डीएम के निर्देश के बाद पालीगंज प्रखंड के डीहपाली निवासी और मर चुके दूल्हे अनिल कुमार के पिता और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पालीगज के प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के बयान के आधार पर कोरोना वायरस महामारी एक्ट के तहत पालीगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है. पालीगंज के शादी समारोह के बाद करीब 110 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पुरे ईलाके में कोहराम मचा हुआ है.अब कोरोना फैलाने का मामला पालीगंज थाने में दूल्हे के पिता अम्बिका चौधरी के खिलाफ दर्ज कर दिया गया है.गौरतलब है कि लॉक डाउन उलंघन करते हुए शादी समारोह का आयोजन कर भीड़ जुटाने का आरोप लगाया गया है.
पालीगंज बीडीओ के अनुसार इस मामले में टीम के द्वारा हर बिदु पर जांच की जा रही है. शादी समारोह में भाग लेने वाले रिश्तेदारों से भी पूछ ताछ की जाएगी. साथ ही शादी समारोह में भाग लेने वालों को भी चिन्हित कर लिस्ट बनाया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि बीडीओ के बयान पर लड़के के पिता के ऊपर लॉक डाउन उलंघन कर शादी आयोजन कर भीड़ जुटाने का मामला दर्ज कराया गया है.
Comments are closed.