सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मोतिहारी जिले से एक तेज रफ़्तार बेलगाम एम्बुलेंस ने 8 लोगों को रौंद दिया है. एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े 8 लोगो को रौंदा डाला है. इस दुर्घटना में जहां दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए है. घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूत्रों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार जिले के एनएच 28 पर कोटवा थाना के राजापुर मठिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे बैठे 8 लोगों को कुचल दिया. इस घटना में जहां एक 5 वर्षीय बच्चे सहित दो मौत हो गयी। वहीं छह लोग घायल हो गये.
स्थानीय लोगों ने अहम् भूमिका निभाई.उन्होंने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और एनएच को जाम कर दिया. एंबुलेश को भी ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गई.एम्बुलेंस अनियंत्रित क्यों और कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया है.स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ़्तार एम्बुलेंस अचानक आई और लोगों को रौंदते हुए चली गई.
Comments are closed.