सिटी पोस्ट लाइव :बालीवूड के नामचीन बिहारी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की मिस्ट्री की सीबीआई जांच की मांग अब जोर पकड़ने लगी है.फिल्म अभिनेता शेखर सुमन के साथ मिलकर “जस्टिस फॉर सुशांत की मुहीम चलानेवाले RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज इस मामले की CBI जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.
मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों मिलने के बाद उन्होंने खुद ही ये बात सार्वजनिक की कि उन्होंने इसके लिए सीएम नीतीश को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार महाराष्ट्र सरकार से मामले की सीबीआई से जांच के लिए बात करें. तेजस्वी का कहना है कि इसकी सीबीआई जांच जरूरी है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.इसके साथ ही तेजस्वी ने सीएम नीतीश से ये मांग भी की है कि राजगीर में बनने वाली फिल्मसिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने का आश्वासन दें.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने एक चिट्ठी लिखी है जिसमें हमने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को उनके परिजनों से मिलकर ये आश्वासन देना चाहिए कि जांच में उनकी हर संभव मदद करेगें. सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलने आए फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या प्रतीत होती है. लेकिन बिना प्रमाण के आप ऐसा नहीं कह सकते हैं. जो तथ्य सबूत निकलकर सामने आए हैं, उससे लगता है कि ये दबाव बनाने का नतीजा हो. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म नहीं है बल्कि गैंगिज्म है. ये वेस्टिज इंटरेस्ट का गैंग है. लोग टैलेंट को दबा देते हैं. सुशांत के मौत के मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
Comments are closed.