City Post Live
NEWS 24x7

CM नीतीश कुमार ने तो जनता की सेवा की आप कम से कम पश्चाताप ही करो: नीरज कुमार.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है.तेजस्वी यादव पर सहयोगी दलों ने तो दबाव बना ही रखा है अब सत्ता पक्ष भी बहुत हमलावर हो गया है.कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मानने से साफ़ इंकार कर दिया है.गोहिल ने दो दिनों के अंदर कोआर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग करते हुए कहा है कि यहीं कमिटी तय करेगी कि महागठबंधन का नेता कौन होगा.इधर  सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से एक दूसरे पर बयानों के तीर चलने लगे हैं. इस बार मंत्री नीरज कुमार ने पेट्रोल-डीजल की बढती कीमत को लेकर आंदोलन की धमकी देनेवाले तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मंत्री नीरज कुमार ने बुधवार को तेजस्वी यादव पर बड़ा तंज किया है. नीरज कुमार ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को पश्चाताप करने की सलाह दी है. मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट किया है कि ‘माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में 1,32,31,000विद्यार्थियों को साइकिल मिला लग्जरी कारों के शौकीन को चाहिए कि बेनामी संपत्ति से जनता में कार बाइक बांट आजीवन ईंधन देने का जिम्मा ले पश्चाताप करे शिव पुराण में वर्णित है पुण्य से नहीं पश्चाताप से कटता है पाप

माननीय मुख्यमंत्री@NitishKumarजी के शासनकाल में 1,32,31,000विद्यार्थियों को साइकिल मिला

लग्जरी कारों के शौकीन@yadavtejashwi

को चाहिए कि

बेनामी संपत्ति से जनता में कार बाइक बाँट

आजीवन ईंधन देने का जिम्मा ले पश्चाताप करे

शिव पुराण में वर्णित है

पुण्य से नहीं पश्चाताप से कटता है पाप

— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) July 1, 2020

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों का विरोध कर रहे हैं. इसके लेकर तेजस्वी यादव ने अपनी टीम को हर में जिले में 5 जुलाई में 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर सरकार का विरोध करने को कहा है. तेजस्वी के इस विरोध के बाद जेडीयू ने बेनामी संपत्ति को लेकर तेजस्वी यादव को घेरेन की कोशिश की है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.