सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है.खबर के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक शादी करने के लिए हॉस्पिटल से भाग गया है.कोरोना पॉजिटिव मरीज के हॉस्पिटल से भागने को लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.खबर के अनुसार उसके साथ में तीन और कोरोना के मरीज भागे हैं. एक साछ चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भागने से हड़कंप मच गया है.
मुखिया रामनाथ चौधरी के अनुसार कोरोना सेंटर से भागकर 4 मरीज गांव आ गए थे. इनमें दो संक्रमित मरीज दिल्ली और पटना भाग गए हैं. दो संक्रमित मरीज गांव में ही घूम रहे हैं, इनमें से एक युवक की शादी आज होने वाली है. बताया जा रहा है कि मैलाम में कुछ दिनों के अंदर 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद संक्रमित मरीजों को रामपट्टी में बने कोविड-19 केयर सेंटर के आइसोलेशन में भर्ती करवाया जाना था. लेकिन रजिस्ट्रेशन कराने से पहले ही 2 दोनों पॉजिटिव मरीज हॉस्पिटल से भाग निकले. मुखिया के द्वारा बीडीओ और थानाध्यक्ष को भी इस संबंध में जानकारी दी गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम और चौकीदार के अनुरोध के बाद भी दोनों मरीज घर से बाहर नहीं निकले.
बीडीओ राजेश्वर राम ने बताया कि दो मरीजों के गांव आने की सूचना मिली है. थानाध्यक्ष को भी जानकारी दे दी गई है. बता दें कि 15 जून को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल कैंपस स्थित कोविड केयर सेंटर से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग गए थे.गावं के लोग भी ईन तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भागने की खबर से दहशत में हैं.पुलिस के अनुसार अस्पताल से भागे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खोजबीन जारी है.
Comments are closed.