सिटी पोस्ट लाइव : शराब माफियाओं के लिए शराबबंदी कोई मायने नहीं रखती है. ये बात चाहे शराबबंदी के शुरू होने पर हो या आज शराबबंदी के पांच चल होने पर हो. उनके लिए हर दिन एक जैसा है. दूसरे प्रदेशों से शराब को छिपाकर बिहार लाना है और खपाना है. इसमें मोती कमाई भी हो जाती है. हालांकि इसमें रिस्क बस इतना होता है कि शराब पकड़ा न जाए. क्योंकि शराब लाने में लगी लागत ही मुख्य रूप से शराब माफियाओं को महंगी पड़ती है. हालांकि 10 गाड़ी में 2 गाडी पकड़ी भी जाए तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि वे दुगनी कमी कर चुके होते हैं. लेकिन इसमें सबसे ख़ास बात है शर्ब माफियाओं द्वारा शराब छिपाकर लाने का तरीका और उनकी पहुंच. जिसके दम पर वे आसानी से बचकर निकल जाते हैं. वहीं पुलिस पकडे गए शराब के बोतलों को गिनती रह जाती है.
दरअसल ये बात हम इसलिए कह रहे हैं कि आज फिर शराब से भरी ट्रक पुलिस ने जब्त किया है. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के इटहा गाँव से पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर ही छापेमारी कर, सकरा की पुलिस ने एक कचरे से लदे ट्रक में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। उक्त ट्रक गांव के ही नहर किनारे खड़ी थी. वहीं ट्रक में लदे कचरे के अंदर 2000 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. हालांकि मौके से शराब धंधेबाज फरार हो गया. सकरा की पुलिस ने बताया कि इस पकड़े गए अज्ञात ट्रक के मालिक व धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर की जाएगी और जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी.
Comments are closed.