सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आंकड़ा अब आठ हजार के पार है। बिहार के कई नेता भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी के बाद अब बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं।
विनोद कुमार सिंह को कटिहार के एक होटल में आइसोलेट किया गया है। कटिहार के सिविल सर्जन ने कहा है कि मंत्री विनोद सिंह के परिवार के साथ साथ उनके स्टाफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.