City Post Live
NEWS 24x7

सरकार की उदासीनता के खिलाफ निजी विद्यालयों के करीब पंद्रह सौ शिक्षकों ने दिया धरना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ़ टीचर्स वेलफेयर बिहार, पूर्वी चम्पारण के तत्वाधान में आज सरकार की उदासीनता के खिलाफ ज़िले के करीब पंद्रह सौ निजी विद्यालयों के संचालक शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों ने शांति निकेतन सेकेंडरी स्कूल मोतिहारी में सांकेतिक धरना दियाl जिला अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर आयोजित इस धरने में निजी विद्यालयों के संचालकों ने सोशल डिस्टन्सिंग के साथ धरना पर बैठकर अपने हाथों में स्लोगन लेकर सरकार के खिलाफ अपने आवाज को बुलंद किया l एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूषण कुमार सचिव संतोष रौशन ,कोषाध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर आज सांकेतिक धरना पर बैठा हैं, जिसमें मुख्य रूप से चार महीने से विद्यालय बंद रहने के कारण विद्यालय संचालक व शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गयी हैं ,जिसके कारण भुखमरी कि स्थिति हैं l

इसके लिये संघ ने सरकार को अपने पास उपलब्ध यू डायस डाटा के आधार पर सभी शिक्षकों के लिये वित्तीय सहायता कि मांग किया हैंl वही संचालकों की लचर स्थिति को सुधरने के लिये एसोसिएशन ने वर्षों से बकाया आर टी ई की राशि व विद्यालय के पुनर उद्धार के वित्तीय पैकेज कम ऋण पर उपलब्ध करने की मांग किया हैंl उल्लेखनीय हैं की विगत चार महीने से विद्यालय का किराया बिजली बिल वाहनों व भवनों का ई एम आई के बोझ तले दब चुके हैंl एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कहा हैं कि निजी विद्यालय गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने के बावजूद देश में बेरोजगारी कम करने में महती भूमिका निभा रहे हैं , बावजूद इस संकट काल में सरकार निजी विद्यालयों को अनदेखी क़र रही हैं ,अपितु समाज के अन्य लोगों के लिये सरकार आर्थिक पैकेज़ के रूप में खजाना का द्वार खोली हैं ,अब सरकार को निजी विद्यालयों की अनदेखी महंगा पड़ेगा l इसके लिये प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ़ टीचर्स वेलफेयर, बिहार ने सरकार के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया हैं ,आज की सांकेतिक धरना इसी का परिणाम हैं l

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.