बिहार विधान परिषद चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार समीर सिंह के कागजातों में गड़बडी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लगता है कांग्रेस पार्टी के बिहार के नेताओं के भाग्य में  बिहार विधान परिषद का मुंह देखना नहीं लिखा है.पहले कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार तारिक अनवर स्थानीय पहचान पत्र नहीं होने के कारण छट गए. तारिक अनवर छटे तो समीर सिंह की लाटरी निकल गई. उन्हें आनन फानन में उम्मीदवार बना दिया गया. लेकिन अब खबर आ रही है उनका नामांकन भी रद्द हो सकता है. कल आनन फानन में नामांकन करने वाले समीर कुमार सिंह के कागजातों में कई गड़बड़ियां पायी गयी हैं.

जेडीयू ने उनके कागजातों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. मामले की जांच इलेक्शन कमीशन के ऑबजर्वर करेंगे.दरअसल बिहार विधान परिषद चुनाव में नामांकन खत्म होने के बाद आज नामांकन पत्रों की जांच हो रही थी. जांच के दौरान ही जेडीयू की ओर से मौजूद प्रतिनिधि और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आपत्ति जताते हुए उनका नामांकन पत्र रद्द करने की मांग की. श्रवण कुमार ने कहा कि समीर कुमार सिंह के नामांकन पत्र में कई गड़बड़िया पायी गयी हैं.

बिहार के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि किसी भी चुनाव में नामांकन पत्र भरने के लिए चुनाव आयोग फार्मेट देता है. लेकिन समीर कुमार सिंह ने कल जो नामांकन पत्र भरा वो अलग ही फार्मेट था. कर्मचारियों की संपत्ति घोषित करने के लिए एक फार्मेट में समीर कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. श्रवण कुमार ने बताया कि कल समीर कुमार सिंह ने कल जो नामांकन पत्र दाखिल किया उसमें संपत्ति का ब्योरा भी सही नहीं था. उनके इनकम टैक्स रिटर्न से उनका नामांकन पत्र में दिया गया ब्योरा मेल नहीं खा रहा था.

जेडीयू की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग के आबजर्वर ने मामले की जांच शुरू कर दी है. चुनाव आयोग के पास उनके नामांकन पत्र को भेजा गया है जिसमें पूरी जांच पड़ताल की जा रही है. आज देर शाम तक चुनाव आयोग का फैसला आने की उम्मीद है.उधर कांग्रेसी उम्मीदवार समीर सिंह ने कहा कि उनके नामांकन पत्र में छोटी-मोटी कमी थी. आज उन्होंने चुनाव पदाधिकारी के पास जाकर सारे कागजात ठीक करा दिये हैं.

गौरतलब है कि कल आनन फानन में समीर कुमार सिंह को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया गया था. कांग्रेस ने पहले तारिक अनवर को अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन तारिक अनवर के बिहार के वोटर ही नहीं है. लिहाजा वे विधान परिषद चुनाव में नामांकन ही नहीं कर सकते थे. ऐसे में कांग्रेस में आनन फानन में समीर कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया. हड़बड़ी में नामांकन करने गये समीर कुमार सिंह से कई गड़बड़ी हो गयी है.अब देखना ये है कि उनका नामांकन रद्द होता है या फिर बच जाते हैं.

Share This Article