‘मांझी’ के अल्टीमेटम की मियाद खत्म, कोर कमिटी की बैठक के बाद बड़ा फैसला लेने वाली है ‘हम’?

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने महागठबध्ंान में काॅर्डिनेशन कमेटी बनाने के लिए आरजेडी को 25 जून तक का अल्टीमेटम दिय था। अल्टीमेटम की मियाद खत्म हो चुकी है सवाल है कि क्या जीतन राम मांझी आज कोई बड़ा फैसला लेंगे? ‘मांझी’ के घर पर भी पार्टी के कोर कमिटी की बैठक चल रही है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद है।

कयास लग रहे हैं कि कोर कमिटी की बैठक खत्म होने के बाद मांझी कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। हाल के दिनों में मांझी और तेजस्वी के संबंधों में और कड़वाहट आयी है। तेजस्वी यादव दो टूक कह चुके हैं कि मांझी को अगर कहीं जाना है तो जा सकते हैं जबकि दूसरी तरफ जीतन राम मांझी भी तेजस्वी के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों की दोस्ती टूट चुकी है बस औपचारिक एलान बाकी है।

Share This Article