City Post Live
NEWS 24x7

अधिकारी मानसिकता बदलें, नहीं तो सजा भुगतने को रहे तैयार: झामुमो

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की बैठक परिसदन में बुधवार को हुई । बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में ज़िला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा ने कहा वर्तमान में राज्य में सरकार बदल चुकी है बावजूद यहाँ के अधिकारियों की मानसिकता पूर्व सरकार वाली है।
उनकी कार्यशैली की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि वे अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते तो सजा भुगतने को भी तैयार रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बरसात के शुरुआती दिनों में नगर निगम क्षेत्र की स्थिति नारकीय बन चुकी है। सरकारी बस डिपो में ही कचरा डंप किया जा रहा है, जिससे नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। उन्होंने कहा कि ज़िला कमिटी का विस्तार किया गया है। इनमें  जिला सचिव सन्नू सिद्दी व उपाध्यक्ष अफसर रब्बानी को बनाया गया है। ज़िला कार्यकारिणी में भूषण चौबे, ममता पासवान, रंजन कुमार, विवेक सिंह व अनुज कुमार सिन्हा को शामिल किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.