City Post Live
NEWS 24x7

पाली में कोरोना का आतंक,सुहागरात के अगले ही दिन दूल्हे की मौत.

शादी की दावत में शामिल 15 लोग निकले Corona पॉजिटिव, पुरे ईलाके को प्रशासन ने किया सील.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना बिहार में गजब का कहर ढा रहा है.कोरोना ने सुहाग रात के अगले दिन ही दुल्हे को लील लिया.सुहाग रात के दुसरे दिन सुहागिन बिधवा हो गई. खबर के अनुसार पटना के पालीगंज के डीहपाली गांव में 15 जून को शादी समारोह में जमकर दावत उड़ाने गए 15 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.इतना ही नहीं बल्कि इस बरात का दूल्हा सुहाग रात के दुसरे दिन स्वर्ग सिधार चूका है.

जिस शादी से सभी कोरोना से ग्रसित हुए हैं, उस दूल्हे की मौत शादी के दो दिनों के बाद यानी की सुहागरात के अगले दिन 17 जून को ही इलाज के दौरान हो गई थी. गांव के लोग दूल्हे की मौत का कारण भी कोरोना बता रहे हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है. दूल्हे की मौत के बाद उसके मां-बाप का भी सैंपल अभी तक जांच के लिए नहीं लिया गया है. इस घटना के बाद प्रशाशन अलर्ट मोड में आया और उस शादी से संबंधित जितने भी इलाके के लोग थे सभी लगभग 125 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. साथ ही सभी मुहल्लों को सील कर दिया गया था, जहां से सैम्पल लिये गये थे. फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज कर लिए मसौढ़ी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है.

डीहपाली गांव निवासी एक युवक की विगत 15 जून को शादी हुई थी. युवक दिल्ली से हाल में ही आया था. जब वो घर आया उस समय बिहार में क्वारेंटाइन सेंटर्स बन्द हो चुके थे, जिसके बाद उसे होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था. शादी के दूसरे दिन यानी 17 जून को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे पटना भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की छानबीन की. मृत युवक के स्वजनों सहित कोरोना संक्रमण की जांच के लिए करीब 125 लोगों का सैम्पल लिया. बताया जाता है कि लैब में सैम्पल जांच के बाद 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो पालीगंज बाजार में सब्जी विक्रेता का भी सैम्पल लिया गया. लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. पालीगंज बाजार में एक साथ इतनी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के इलाके में दहशत का माहौल है. संक्रमित पाये जाने वाले गांव व मुहल्ले को चिन्हित करके सील कर दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.