City Post Live
NEWS 24x7

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे मनोज तिवारी ने परिजनों को बंधाया ढांढस

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पटना के राजीव नगर स्थित दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के घर आज भाजपा के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष, सांसद सह गायक-अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे, जहां उन्होंने उनके टूट चुके पिता कृष्ण कुमार सिंह और बहन से मुलाकात कर, उन्हें ढ़ाढ़स बढ़ाया । मनोज तिवारी, घर के एक सदस्य की तरह सभी से बात कर रहे थे और घटना को लेकर अपनी पीड़ा और आक्रोश दोनों जाहिर कर रहे थे । मनोज तिवारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या, या फिर हत्या मामले की जांच के लिए एक सांसद के तौर पर जो कुछ हो सकता है वह करेंगे ।

संसद से लेकर सड़क तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए अन्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी । उन्होंने कहा कि छोटे शहरों के बड़े टैलेंट वाले कलाकारों के साथ इंडस्ट्री में बहुत कुछ होता है, वो खुद एक कलाकार हैं और उन्होंने भी इस दर्द को सहा और झेला है ।उन्होंने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की और महाराष्ट्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि वहां के मुख्यमंत्री सीबीआई जांच के लिए अपनी सहमति दें । मनोज तिवारी ने बॉलीबुड के किसी घराने को निशाने पर नहीं लिया लेकिन यह जरूर साफ कर दिया कि दिवंगत सुशांत की मौत के राज का पर्दाफाश होते ही, सभी दागी बेनकाब हो जाएंगे ।

दीगर बात है कि सुशांत की मौत से पूरे देश के लोगों को गहरा सदमा लगा है । सुशांत की मौत की गुत्थी को सुलझाने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए महानगर से आंदोलन अब गाँव के गली-मुहल्ले, पगडंडी और चौपाल तक पहुँच चुका है । जाहिर तौर पर यह आग आसानी से बुझने वाली नहीं है । अभी तक इस मामले की जांच को सीबीआई के हवाले नहीं करना भी, एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है ।

दिवंगत सुशांत के घर केंद्र और राज्य के कई कद्दावर नेता,मंत्री और अभिनेता पहुंचकर, ना केवल पीड़ित परिजनों के जख्मों की मरहमपट्टी कर रहे हैं बल्कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो, इसकी वकालत भी कर रहे हैं । इस कड़ी में हर तरफ से यह सवाल उठ रहे हैं कि सुशांत की हत्या, या फिर आत्महत्या ? इस मसले पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा, उनकी अभिनेत्री पुत्री सोनाक्षी सिन्हा और बिहारी फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा, ना तो कुछ बोल रहे हैं और ना ही पीड़ित परिवार से मिलने ही आ रहे हैं । कुछ लोचा तो जरूर है ।

इस मातमपुर्सी से सुशांत को कभी भी न्याय नहीं मिल सकेगा । जरूरी है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए । सीबीआई जांच से ना केवल सुशांत की मौत पर से पर्दा हटेगा बल्कि बॉलीबुड के भीतर चल रहे गुनाह के सारे खेल का खुलासा भी होगा । सुशांत सिंह राजपूत की मौत के जरिये, देश पूरी हकीकत से रूबरू होना चाहता है ।

सिटी पोस्ट लाइव के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.