City Post Live
NEWS 24x7

रघुवंश बाबू के राजनीतिक विरोधी रामा सिंह अब तेजस्वी यादव के साथ.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव :कभी रामविलास पासवान के सबसे ख़ास रहे एलजेपी के पूर्व बाबुबली सांसद रामा सिंह (Rama Singh) चुनाव से ठीक पहले पासवान के सबसे बड़े विरोधी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी RJD में शामिल हो गए हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामा सिंह 29 जून को राजद ज्वाइन करेंगे.रामा सिंह के साथ सवर्ण समाज से कई अन्य नेता भी पार्टी में शामिल होंगे. सबसे ख़ास बात ये है कि रामा सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच छतीस का रिश्ता रहा है.लेकिन वहीं रामा सिंह अब तेजस्वी यादव के साथ खड़े नजर आयेगें.पूर्व सांसद रामा सिंह ने तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं.

रामा सिंह के तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात के बाद रामा सिंह के RJD में जाने की तारीख तय हो गई है.वैशाली से लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान रामा सिंह ने चुनाव लड़ा था.इस दौरान उन्होंने राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को शिकस्त दी थी. तब रामा सिंह लोजपा से टिकट पर चुनाव लड़े थे .लेकिन इसके बाद 2019 के चुनाव के दौरान उनका पार्टी से संबंध ठीक नहीं रहा और पार्टी ने उनकी जगह वीणा देवी की टिकट दे दिया जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द ही लोजपा छोड़कर किसी अन्य पार्टी को ज्वाइन करेंगे.

दरअसल रामा सिंह भी तेजस्वी यादव की उस मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत वो चुनाव से ठीक पहले बिहार के सवर्णों को लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार की घेराबंदी करनेवाले तेजस्वी अब बाहुबली रामा सिंह के साथ मिलकर नीतीश कुमार को बताएगें कि कानून व्यवस्था कैसे मेंटेन करना है.अपराध पर नियंत्रण कैसे करना है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.