City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार को मिला राम विलास पासवान का साथ,मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. सभी राजनीतिक पार्टियाँ सरकार को इस मुद्दे पर घेरने में लगी हुई है. विपक्षी पार्टी जहाँ एक तरफ इसे नीतीश कुमार का एक और नाटक बता रहे हैं वहीँ तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “पलटी मारने के लिए नीतीश कुमार भूमिका बना रहे हैं”. वहीँ इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. नीतीश कुमार को अब राम विलास पासवान का साथ मिल गया है.

 

मोदी सरकार के चार साल पुरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पत्रकार सम्मलेन में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन करते हैं। इसके साथ ही राम विलास पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रावासों में मुफ्त में अनाज देने का जो फैसला लिया है, यह ऐतिहासिक कदम है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मोदी की भी तारीफ करते नजर आये. उन्होंने कहा कि चार साल में केंद्र सरकार देश के विकास के साथ-साथ गरीबों, शोषितों एवं पीडि़तों के लिए समर्पित रही है। जो काम दशकों में नहीं हुआ उसे एनडीए सरकार ने चार साल में पूरा कर दिखाया है.

यह भी पढें – पलटी मारने के लिए नीतीश कुमार भूमिका बना रहे “-तेजस्वी यादव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.