सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना अब बिहार में बेहद जानलेवा साबित हो रहा है.सरकार भले ही ये दावा कर रही है कि 70 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन ये भी सच है कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरीजों की मौत में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. आज भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.पटना एम्स में भर्ती एक कोरोना पेसेंट की मौत हो गई है. 24 घंटे के अंदर कोरोना से यह दूसरा मौत का मामला है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 पर पहुंच गई है.
स्वास्थ विभाग की ओर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 केस मिले हैं. जबकि 24 घंटे में कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीजों की संख्या 264 है.सरकार की चिंता प्रवासी मजदूरों को लेकर है. अबतक जितने लोग सक्रमित हुए हैं उनमे से 70 फीसदी प्रवासी मजदुर हैं. अबतक जीतनी मौतें हुई हैं, ज्यादातर प्रवासी हैं या फिर बाहर से बिहार आये थे. सरकार भी मानती है कि प्रवासी मजदूरों के भारी संख्या में आने से संक्रमण का खतरा बढ़ा है.लेकिन वो खुलकर कुछ बोल नहीं पा रही है क्योंकि विपक्ष इसी को बड़ा मुद्दा बना देगा.
Comments are closed.