City Post Live
NEWS 24x7

शराब माफिया से रिश्वत मांगने का पुलिस अधिकारी का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्वी चंपारण जिले में शराब माफियाओं के साथ पुलिस  नेक्सस का खुलासा हुआ है.सुगौली थाने में पदस्थापित जमादार पंकज कुमार का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकंमें में हड़कंप मच गया है. ऑडियो में जमादार शराब छपेमारी में 40 लीटर जप्त शराब को केवल 10 लीटर शराब बरामदगी दिखाने के एवज में रिश्वत की मांग फोन पर कर रहे हैं.

थाणे का जमादार  शराब माफिया को ये समझा रहा है कि 10 लीटर शराब की बरामदगी दिखाने से जमानत जल्द मिल जायेगी.लेकिन इसके लिए पैसे देने होंगे. 39 सेकेंड के इस वायरल ऑडियो में जमादार और शराब माफिया के बीच हुई यह बात साफ-साफ सुनाई दे रही है. ऑडियों के वायरल होने के बाद पुलिस महकंमे में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल ऑडियो के बारे में जमादार पंकज कुमार का कहना है कि यह ऑडियो एक मीडियाकर्मी द्वारा साजिश कर बनाया गया है.उन्होंने कहा कि इसके पहले भी उन्हें फंसाने के लिए एक ऑडियो वाइरल किया गया था. जो जांच के दौरान गलत पाया गया था.

मोतिहारी एसपी नवीनचंद्र झा के अनुसार वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है. मामला सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.आज ही  शराब पकड़ने के एक मामले में तुरकौलिया थाने में एसपी के निर्देश पर छापेमारी हुई. एएसपी मुख्यालय खुद  छापेमारी करने पहुंचे.एसपी को ये शिकायत मिली थी कि शराब बरामद होने पर थानेदार ने केस दर्ज करने की बजाय मामले को रफादफा करने में जुटे थे. थानाध्यक्ष पर कारोबारी से मिलीभगत का आरोप है.

छापेमारी में दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी. मालखाना को सील कर दिया गया है और थाने के केस रजिस्टर को जप्त कर लिया गया है.हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.गौरतलब है कि एसपी अजय कुमार झा के एक्शन में आने से ज्यादातर थानेदारों की पतलूनें रोज गीली हो रही हैं.उन्हें खुद जेल जाने का डर हर वक्त सताता रहता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.