City Post Live
NEWS 24x7

ख़त्म हो गई PM मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक, नीतीश कुमार ने क्या कहा?

PM के साथ मीटिंग में CM नीतीश ने कहा - चीन के खिलाफ देश भर में गुस्सा, हम सब एक साथ हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव :पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक की.प्रधानमंत्री ने  सर्वदलीय बैठक में शामिल बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी बातचीत की.नीतीश कुमार ने एम को देश के लोगों की भावनाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि देश के अंदर लोगों में चीन के खिलाफ गुस्सा है. इस मुद्दे पर किसी के बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए. हम सब इस मसले पर साथ-साथ हैं.सर्वदलीय बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय बाजारों में चीन के सामान की भारी संख्या एक बड़ी समस्या है. वे प्लास्टिक के होते हैं, पर्यावरण के अनुकूल नहीं हैं, वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. इनसे जुड़ा इलेक्ट्रॉनिक कचरा अधिक होता है. चीनी उत्पाद लंबे समय तक नहीं चलते हैं. यह हमारा कर्तव्य है कि हम एक हों और केंद्र का समर्थन करें.

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि पार्टियों को किसी भी तरह की असमानता नहीं दिखानी चाहिए. भारत को लेकर चीन का रुख ज्ञात है. भारत चीन को सम्मान देना चाहता था, लेकिन चीन ने 1962 में क्या किया.चीन क्राइसिस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से चीन संकट को लेकर कई अहम सवाल पूछे हैं.सोनिया गांधी ने कहा है कि यह बैठक और पहले बुलाई जानी चाहिए थी. लेकिन अभी भी सरकार को गलवान घाटी में हुए पूरे घटनाक्रम पर स्पष्टता के साथ जानकारी साझा करनी चाहिए.

सोनिया गांधी ने कहा है कि देश की जनता यह जानना चाहती है कि चीन ने हमारी सीमा में घुसपैठ की भारत सरकार को इसकी जानकारी कब मिली. क्या इस इलाके में सरकार का खुफिया तंत्र सही है. सोनिया गांधी ने मौजूदा संकट को लेकर सरकार से और स्पष्टता के साथ अपनी बात रखने की अपील की है.सर्वदलीय बैठक में शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भारत शांति चाहता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम कमजोर हैं. चीन का स्वभाव विश्वासघात है. भारत मजबूत है, मजबूर नहीं. हमारी सरकार चीन के जवानों की आंखें निकालकर उनके हाथ में दे देगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.