City Post Live
NEWS 24x7

आइसा के छात्र नेता के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, 11 लोग गिरफ्तार

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने सबको दबोच लिया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छात्र संगठन आईसा के नेता के घर पर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस की इस बड़ी कारवाई से जिले में हडकंप मचा हुआ है. छात्र संगठन आईसा से जुड़े लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. अबतक पुलिस ने मौके वारदात से 11 लोगों को को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों को जमा किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ने छात्र संगठन आईसा के नेता मधुसूदन के घर पर छापेमारी करते हुए दो रेगुलर पिस्टल, तीन देशी कट्टा और 30 जिंदा कारतूस को बरामद किया है. इसके साथ ही मौके से कई धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके से चोरी की सात बाइक भी बरामद की है, जिसकी जांच की जा रही है.

गिरफ्तार किए गए सभी लोगों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. इतनी बड़ी मात्रा में हथियार जमा करने के पीछे का कारण पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियो की निशानदेही पर जिले में कई जगहों पर  लगातार छापामारी की जा रही है.पुलिस अभी इस मामले पर कुछ ज्यादा बोलने से परहेज कर रही है.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.