City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : नशे में धुत युवक जब मंडप पहुंचा शादी करने, जानिए फिर क्या हुआ

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री किस तरह से होती है, इसकी बानगी इस बात से लगाया जा सकता है कि एक युवक खुद की शादी में टल्ली होकर मंडप पहुंच गया. मामला बेगूसराय का है जहां शराबबंदी के बीच एक दूल्हा शराब के नशे में शादी करने पहुंचा. जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं दुल्हे और उसके 6 रिश्तेदारों को बंधक बना लिया. हालांकि लड़की को टल्ली होने की खबर जयमाला होने के दौरान मिल गई लेकिन, उसने जयमाला होने के बाद शादी से इनकार किया.

घटना बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र के सावंत पंचायत के वार्ड नंबर 14 की है. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के मंगल गढ़ गांव के राम सखा राम का पुत्र रविंद्र कुमार की शादी छौराही ओपी के सावंत गांव के देवनाथ राम की पुत्री चांदनी कुमारी के साथ शादी तय थी।तय समय पर बरात बुधवार की रात पहुंची जहां दूल्हा शराब के नशे में चूर था, हालांकि परिजनों ने इसके बावजूद जयमाला की रश्कम कराई लेकिन उसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया.

बाद में परिजनों ने शादी में खर्च किए गए राशि की वापसी की मांग को लेकर दूल्हा समेत छह लोगों को बंधक बनाकर रखा है और बाकि बराती वापस अपने घर चले गए. फिलहाल पंचायती के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.