City Post Live
NEWS 24x7

शराबबंदी को पलीता लगनेवाले 7925 ASI स्एतर के अधिकारियों के खिलाफ IG का एक्शन.

बिहार पुलिस के 7925 एएसआई को शराबबंदी मुकदमों की जांच से IG ने हटाया, जानें वजह.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस महानिदेशक, मध्य निषेध अमृतराज ने सभी एसएसपी एसपी और रेल एसपी को दरोगा से नीचे स्तर के पुलिस कर्मियों को   शराबबंदी अभियान से जुड़े मामलों की जांच से अलग कर देने का निर्देश दिया है.आईजी मद्य निषेध ने स्पष्ट कहा है कि एसआई स्तर के अधिकारियों से छापेमारी ,तलाशी, जब्ती सूची आदि का काम नहीं करवाया जाए. अगर आगे ऐसा होता है तो पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.आखिर आईजी ने ऐसा फैसला क्यों लिया?सूत्रों के अनुसार इन्हीं अधिकारियों की मिलीभगत से शराब माफिया कानून के चंगुल में फंसने से बच गए.

बिहार पुलिस के मध्य निषेध विभाग के आईजी तमाम एएसआई को शराबबंदी से जुड़े मुकदमों की फाइल वापस करने का निर्देश दे दिया है.एसआई स्तर के अधिकारी अब शराबबंदी अभियान की जांच का हिस्सा नहीं होंगे.शराबबंदी अभियान से जुड़े इस दिशा निर्देश के बाद बिहार पुलिस के प्रमुख अंग माने जाने वाले 7925 से अधिक एएसआई शराबबंदी अभियान की जांच का हिस्सा नहीं होंगे. बिहार मध्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 73 के अनुसार सहायक अवर निरीक्षक या इससे नीचे किसी पुलिस पदाधिकारी से जांच तलाशी जबकि सुजुकी कार्रवाई नहीं करवाई जा सकती है. कानून में स्पष्ट प्रावधान होने के बावजूद लगातार पाया गया कि थानाध्यक्षों के द्वारा एसआई से छापेमारी तलाशी जब्ती सूची का काम करवाया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.