सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी के दावों की हवा हर दिन शराब माफिया निकाल रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद सुधरने के नाम नहीं ले रहे. आए दिन शराब की बड़ी खेप प्रदेश में पकड़ी जा रही है. साथ ही शराब की बिक्री भी खुलेआम हो रही है. एक बार फिर शराब की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है. और वो भी थाने से महज 300 मीटर दूर. दरअसल उत्पाद विभाग की टीम ने थाना से कुछ ही दूरी पर सब्जी में छिपाकर रखी करीब 50 लाख मूल्य की विदेशी शराब बरामद की है. ये विदेशी शराब की खेप नागालैंडसे सब्जी में छिपाकर लाई जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के पजुवार गांव के पास नहर के किनारे सुनसान इलाके से विदेशी शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है.
बताते चलें ये शातिर माफिया हर रोज शराब लाने के लिए नए नए तरीके इजाद करते हैं. कभी एम्बुलेंस तो कभी ट्रक के भीतर तहखाना बनाकर. लेकिन पुलिस भी उन तरीकों को अच्छे से समझ चुकी है जिसका नतीजा आज लाखों रूपये के शराब बरामद हुए हैं. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया शराब की बड़ी खेप को चैनपुर थाना इलाके में ला रहे हैं. जिसके बाद ही अधिकारी अरविंद कुमार सिंह और जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में टीम के द्वारा छापेमारी कर विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त कर ली गई.
Comments are closed.